Written by: Arshad R Shaikh Edited by: Daze J, Praisy H, Mukul S and Deepak D
"But I….love….y..you!" Alina's voice trembled, tears glistening in her eyes, poised to fall. "I love you too," Shah's voice was steady. "But my parents, and I want more, and you can't give that. Everything has a limit, even our love." "Then, what do we do?" Her voice quivered, heart heavy. She knew the answer, but she dared to hope for a different outcome. Her life was about to take an unexpected turn, and she felt ill-prepared for it. She had given her all to be with him. "Divorce," he stated plainly. Her unshed tears now flowed freely. Eight years passed, but that conversation remained etched in Alina's memory. She never blamed Shah; she herself had once made a similar choice out of love. At thirty, Alina returned to her mother's side after the divorce, taking up a role as a high school teacher. As she prepared her lecture, an email notification chimed. Simultaneously, her phone buzzed—it was Anjali, her cherished friend from their coaching days. "Hi, how are you? Are you coming to the reunion?" Anjali's voice exuded excitement. They hadn't seen each other in years. "I'm good. How are you? Anjali, I'm sorry, but I don't think I can make it," Alina replied. Life post-divorce had been a struggle. Her relatives and neighbors never missed an opportunity to cast judgment. She felt confined by societal norms. "You are coming with me. If you don't, then don't talk to me ever. You have a life. So what if you're divorced? Many people are. And don't tell me you care about what your relatives would say? You are kind, beautiful, and a wonderful person. You are the person I'd like to be, but right now, you're just scared of happiness," Anjali asserted, her voice rising. "Alright, I'll come. Now calm down." "Alright then, I'll get my car, and we'll go together." Their journey commenced, Alina still uncertain. She was afraid—not of the world, but of Zubaid, the man she had loved twelve years ago, and still does. "Do you think he'll be there?" Anjali inquired. "Who? Zubaid? I don't know," Alina responded. Her mind raced with questions. Is he married? Will he even recognize me? She longed for answers but found none. Finally, after a five-hour drive, they arrived. The reunion was in full swing. Alina scanned the room, hoping to catch a glimpse of him, ready to face whatever may come. A thunderous applause pulled her attention away. Anjali spoke to her, but her words were lost in the commotion. Alina's gaze was locked on him. He stood on stage, poised to speak. His eyes met hers, and he faltered for a moment before continuing. "I'm thankful to our director and every member of this institute who helped organize this reunion," he began. "Today, the reason I'm here is to ask you to help me make this world a better place, and this is happening only because of my son, Aman. The love he gave me made me a better person. I realized that the only way to change our generation is to make a better next generation. Here, I am announcing our NGO 'Hope of Love.' A place where education will be given to those who need; where a new life will be planned for those who need our love; where the world will be better with your help. Thank you." The applause was thunderous, but Alina alone understood that he was living their shared dreams. She remembered their plans for the future, a son named Aman and an NGO. Lost in her thoughts, her heartbeat quickened as she saw him approach. She longed to revisit those bygone days when everything was beautiful, when their world was harmonious, and love suffused the air. (the boy is singing) Teri najar jo, dekhe mujhe to, jaage hai mujhme khwaishein, ude jo julfien in hawao me teri, to dhun sunaye mujhe dhadkane, Awara man khone laga hai. Kuch bewajah sa hone laga hai. Tere ishq me, ho raha hu main khud se juda, Tere ishq me, awara man khone laga. Paas se gujre tu mere to, lage ki Jannat ki khoosboo hai, Chhule jo halka sa tu mujhe to, hota hawa me jadoo hai. Neendein khwabo se judne lagi hai, Nami aankho se udne lagi hai. Tere ishq me, ho raha hu main khud se juda, Tere ishq me, awara man khone laga. (the girl is singing) Isharo- isharo me batein hai, kahne me akhir kyun dar hai, Dhadkan hai gaati tere geet, zubaan pe aane me kyun dar hai Khokar teri bahon me, shamein apni saja lu main Hath agar tu tham le, us pal me sadiya bita lu main. Tere ishq me, ho rahi hu main khud se juda, Tere ishq me, awara man khone laga. Twelve years ago, Alina and Zubaid's love story began with stolen glances in the street. Their eyes spoke the words they dared not say. One day, courage overcame them, and Zubaid introduced himself. "Hi, I'm Zubaid. Would you like to have a cup of coffee?" "Hi, I'm Alina. Yes, sure." Their silent love blossomed into a romance that grew stronger with each passing day. They frequented the nearby café, becoming inseparable. They learned about each other's dreams, their aspirations, and their families. Anjali joined their story, becoming an integral part of their lives. As months flew by, they found themselves immersed in their studies, preparing for their respective exams. Alina's focus wavered as her father's health deteriorated. Just days before her exam, Zubaid arrived at the café, only to find it empty. "Hey, Anjali. Where's Alina?" Zubaid asked, a knot of worry forming in his chest. "Can you sit down? There's something important I need to tell you," Anjali began, her voice gentle yet laden with sorrow. "Is everything alright? You're scaring me," Zubaid's voice trembled. "Alina is gone, and she's not coming back. She's getting married, fulfilling her father's last wish to see her as a bride," Anjali's words hung heavily in the air. "No, no. This can't be true. Alina was here just two days ago. We made plans. This can't be happening," Zubaid's shock was palpable. "It's not easy to understand, Zubaid. Sometimes, there's a thin line between what's right and what's wrong, and it's a line that's hard to navigate. This is just how it is," Anjali's voice held a mixture of empathy and resignation. "She can't marry someone else. She loves me. I need to talk to her," Zubaid's resolve solidified. "It might not be the best idea, Zubaid. You have to let her go," Anjali implored, gently taking his hand. "I can't believe you, Anjali. Just go," Zubaid's anger simmered. Present Day "I was hoping to see you. I'm glad you came," Zubaid's voice held a mixture of hope and apprehension. "Me too. How are you?" Alina's voice wavered, her emotions a tempest within her. Alina longed to ask the questions that had haunted her for years, yet she hesitated. They began to walk towards the café, the silence between them a testament to their shared history. "What do you do?" Zubaid finally broke the silence. "I'm a teacher. I didn't give the medical entrance exam, so I never became a doctor. And you? Did you pursue engineering?" Alina inquired. "Yes, but I didn't go. I joined our coaching institute and became a teacher," Zubaid explained. "So, how's your husband?" The question hung in the air, breaking the awkwardness. Alina took a breath and confessed, "Actually, I'm divorced. He left me eight years ago. Since then, I've been living with my mom. And you? You have Aman and the NGO—you've achieved your dreams," she added, a smile tugging at her lips. "I'm divorced too," Zubaid admitted. Life had granted them another chance. Love once again hung in the air, an unspoken promise. As they reentered the hall, Anjali greeted them warmly. Their trio was restored, and the awkwardness of earlier seemed like a distant memory. "We're planning a lunch party tomorrow at one. It's for all my close friends at my house. I'll text you the address. I hope you can make it," Zubaid invited Alina. "Anjali, you're welcome to come too, even though I still can't forgive you," he added with a playful grin. They exchanged smiles and laughter, the bond between them strengthening. Alina knew he was also divorced, but she wasn't ready to reveal why her marriage had ended. She feared that her truth would shatter the love he held for her. "We'll be there," Alina agreed. The following day, Alina and Anjali arrived at Zubaid's house. Aman was there, a lively presence that brought warmth to the gathering. Alina engaged in conversation with the young boy, while Zubaid watched her with the same longing he'd worn earlier. After the lunch, Zubaid approached Alina, his words weighted with sincerity. "It was my fault that I let you go before. We make plans, even knowing life seldom follows our script. I want you. I'm grateful you're here today. Unexpected joy often surpasses the planned kind. Since we're both divorced, I want you..." "Please stop," Alina interjected, her voice laden with emotion. "I can't, I'm sorry." "Listen, Alina, I love you, and I want to marry you," Zubaid persisted. "No, I can't," Alina's voice quivered. "I told you, I can't." Tears streamed down her cheeks, her heartache laid bare. She left his house, leaving behind a shattered dream, an empty echo of what could have been. He stood alone, his joy and hope reduced to ashes. Once more, he stood on the precipice of a painful goodbye. "What's wrong?" Aman inquired, genuine concern in his eyes. "He confessed his love for you. Last night, he shared your story with me. You loved him. So, what's the problem?" "You can't understand, you're just a kid," Alina's voice wavered. "Try me," Aman urged. "The problem is that I can't bear a child. That's why my ex-husband left me. That's why I can't be with Zubaid," Alina confessed, her voice breaking. She laid bare her deepest fear, her truth. Tears flowed freely, her burden lightening as eight years of silence fell away. It was her truth, and yet she trembled at its revelation. "My father adopted me when I was seven. He loves me. He gave me a name. He gave me a life. But my father's wife couldn't love me. She wanted her own child, but he refused. It wasn't easy for him to choose between his wife and me. This problem you're talking about, it's not your story. You're just afraid he'll abandon you like your ex-husband did. But remember, everyone has a story, and every story has a hero. He is the hero of my story, and you are of yours," Aman's words hung in the air, a revelation. Alina's tears ceased, her gaze fixed on Aman. He turned and walked toward his home, then paused and looked back. "If you can't bear a child, it doesn't mean you can't have a child," Aman spoke with conviction. For Alina, time stood still. The wind whispered secrets she strained to hear. Her memories with Zubaid flooded her senses. She closed her eyes, shoulders shaking. Anjali embraced her, offering solace. "We think we understand love, but we don't. Love is beyond our comprehension. Now, I believe love is an adventure, one we must explore throughout our lives," Alina murmured to Anjali. When Alina opened her eyes, Zubaid stood before her. Anjali stepped back, leaving them alone. Alina met his gaze, her heart laid bare. "I'll try to understand love, and yes, one day, I will marry you," Alina whispered, her voice a promise. In that moment, Alina and Zubaid knew that their love was a story yet to be written, an adventure waiting to unfold.
5 Comments
लेखक: Arshad R Shaikh संपादक: Daze J, Praisy H, Mukul S and Deepak D
'लेकिन आई....ल...लव...यू I' अलीना ने कहा। उसकी गले से आवाज़ नहीं निकल रही थी I उसकी आँखे आंसुओ से भरी हुई थी। वो बस बहने के इंतज़ार में थे। 'आई लव यू टू।' शाह ने थोड़ी गंभीरता से कहा। 'लेकिन मेरे घरवाले और मैं तुमसे कुछ ओर चाहते है जो तुम हमे नहीं दे सकती। हर चीज़ की एक हद होती है और हमारे प्यार की ये हद है। 'तो हम क्या करे फिर?' अलीना ने पूछा। अलीना को जवाब पता था लेकिन वह उम्मीद कर रही थी की शायद शाह मान जाये। उसकी ज़िन्दगी एक नया मोड़ लेने जा रही थी। वह उसके लिए तैयार नहीं थी। उसने शाह के साथ होने के लिए अपना सब-कुछ खोया था। 'तलाक.' शाह ने जवाब दिया। वो आंसू जो अलीना की आँखों में जमा हो चुके थे अब बहने लग गए थे। किसी तरह उसने अपने रोने की आवाज़ को अपने अंदर दबाया। आठ साल गुजर चुके थे। वो वार्तालाप अभी भी अलीना में कहीं बसा हुआ था। उसके विचार से, शाह गलत नहीं था। उसने भी ऐसा कुछ कभी किसी के साथ किया था जिससे उसने कभी प्यार किया था। अलीना अज़ीज़, एक तीस साल की तलाकशुदा, तलाक के बाद अपनी अम्मी के साथ रहने लगी और पास ही के एक स्कूल में टीचर बन गयी। वो अपना लेक्चर तैयार कर ही रही थी कि एक ईमेल आया। ईमेल उसकी कोचिंग से था। उसने पढ़ना शुरू ही किया था कि उसका फ़ोन बजने लगा। फ़ोन अंजली का था। अंजली उसकी दोस्त है जो उसके साथ उसी कोचिंग में पढ़ी थी। 'हे, कैसी है तू? क्या तू रीयूनियन में आ रही है?' अंजली ने पूछा। अंजली बहुत ज्यादा उत्तेजित थी उस रीयूनियन में जाने के लिए क्यूंकि वो अपनी दोस्त अलीना से काफी समय से नहीं मिली थी। वो दोनों बस साल में एक-दो बार बात करते थे। 'मैं अच्छी हूँ। तू बता कैसी है? यार, मुझे नहीं लगता कि मैं रीयूनियन में आ पाऊँगी।' अलीना ने कहा। तलाक के बाद अलीना कि ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल चुकी थी। उसके रिश्तेदार और पडोसी उसे नीचा दिखाने का कोई बहाना नहीं छोड़ते थे। वह एक अमानवीय समाज में रह रही थी। 'तू मेरे साथ चल रही है। अगर तूने मना किया तो मुझसे कभी बात मत करना। तेरी एक ज़िन्दगी है। तो क्या हुआ जो तू एक तलाकशुदा है? बहुत लोग हैं इस दुनिया में। और मुझे ये मत बोलना कि तेरे रिश्तेदार क्या कहेंगे। मैं जानती हूँ कि तू उनकी बातें नजरअंदाज कर देती है। तुम एक बेहतरीन इंसान हो। मैं हमेशा से तुम जैसी बनना चाहती हूँ। लेकिन इस समय, तुम बस खुशियों से डरती हो।' अंजली ने अपनी आवाज़ ऊँची कर के कहा। अंजली जानती थी कि अलीना को एक धक्के की जरूरत है। उसे पता था कि अगर आज अलीना तैयार नहीं हुई तो शायद वह फिर कभी नहीं होगी। 'ओके, मैं आ जाउंगी। अब शांत हो जा।' अलीना ने कहा। 'ठीक है फिर, मैं अपनी कार लेकर आउंगी और हम दोनों साथ चलेंगे।' उन्होंने अपना सफर शुरू किया। कार में बैठते वक़्त भी अलीना पूरी तरह से तैयार नहीं थी। वह घबरा रही थी, इस बात से नहीं कि लोग क्या कहेंगे बल्कि इस बात से कि वह ज़ुबैद का सामना कैसी करेगी जिससे उसने बारह साल पहले चाहा था। 'तुझे लगता है वो वहां पर होगा?' अंजली ने पूछा। 'कौन? ज़ुबैद? मुझे नहीं पता।' अलीना ने जवाब दिया। अलीना का जहन उससे सवाल पूछ रहा था: क्या वो शादीशुदा होगा? क्या वो मुझे पहचानेगा? अलीना इन सवालो के जवाब देना चाहती थी लेकिन जवाब उसे भी नहीं पता थे। और एक सवाल जो उसे चुभ रहा था, "क्या वो वहां पर होगा?" वह हाँ और ना में तय नहीं कर पा रही थी। वह ज़ुबैद के वहां होने की दुआ भी कर रही थी लेकिन उसका सामने करने की घबराहट अभी भी उसके मन में थी। पांच घंटे के सफर के बाद वो दोनों वहां पहुंची। समारोह पहले से शुरू हो गया था। जैसे ही उन्होंने हॉल में प्रवेश किया, अलीना की नजरे ज़ुबैद को ढूंढ़ने लगी। उसके मन ने उससे मिलने का फैसला कर लिया था। उसकी घबराहट ने उसे ज़ुबैद का सामना करने की इज़ाज़त दे दी थी। तालियों की गड़गड़ाहट ने अलीना का ध्यान भटकाया। अंजली कुछ कह रही थी लेकिन अलीना नहीं सुन रही थी क्यूंकि उसे ज़ुबैद नजर आ चूका था। वह उसकी तरफ देख रही थी। ज़ुबैद स्टेज पर था। ज़ुबैद कुछ कहने ही वाला था लेकिन अलीना को देखते ही वह रुक गया। कुछ पलों बाद सुने कहना शुरू किया। 'मैं हमारी कोचिंग के निर्देशक और सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने इस रीयूनियन का आयोजन करवाया। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ जो यहाँ मेरी मदद, हमारी मदद करने आये। आज, मैं यहाँ खड़े होकर आप सभी से इस दुनिया को बेहत्तर बनाने की मदद मांगता हूँ और मैं यहाँ सिर्फ एक इंसान की वजह से हूँ वो है मेरा बेटा, अमन। जो प्यार उसने मुझे दिया उस प्यार ने मुझे बेहत्तर बनाया। मुझे तब एहसास हुआ कि हमे अपनी पीढ़ी को बदलने के लिए आने वाली पीढ़ी बदलनी होगी। यहाँ, मैं आज अपने NGO "प्यार की उम्मीद" की घोषणा करता हूँ। "प्यार की उम्मीद" एक ऐसी जगह है जहां शिक्षा उन्हें दी जाएगी जिन्हे इसकी जरूरत है; जहां उनकी एक नयी ज़िन्दगी बनाई जाएगी जिन्हे हमारे प्यार की जरूरत है; जहां से एक बेहत्तर दुनिया के बनने की शुरुआत होगी। शुक्रिया।' ज़ुबैद ने कहा। फिर से एक बार तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा था। लेकिन सिर्फ अलीना ही ऐसी थी जो जानती थी कि ज़ुबैद अपने ख्वाब पुरे कर रहा है; कि ज़ुबैद उन दोनों के सजाये ख्वाबों को पा रहा है। अलीना उन पलों को याद कर रही थी जब उन दोनों ने एक भविष्य सजाया था। उस भविष्य में एक बेटा था जिसका नाम अमन था; उसमे एक NGO था। अलीना ये सब सोच ही रही थी कि उसकी धड़कने तेज हो गयी। सामने से ज़ुबैद उसकी तरफ चला आ रहा था। अलीना का दिल उसे बारह साल पीछे जाने को कह रहा था जब सब-कुछ खूबसूरत था; जब सब-कुछ उनका था; जब सब-कुछ प्यार से भरा था; जब सब-कुछ संगीतमय था। (एक लड़का गा रहा है) तेरी नजर जो, देखे मुझे तो, जागे है मुझमें ख्वाइशें, उड़े जो ज़ुल्फ़ें, हवा में तेरी, तो धुन सुनाये मुझे धड़कने, आवारा मन खोने लगा है, कुछ बेवजह-सा होने लगा है, तेरे इश्क़ में, हो रहा हूँ मैं खुद से जुदा, तेरे इश्क़ में, आवारा मन खोने लगा। पास से गुजरे तू मेरे तो, लगे कि जन्नत की खुशबू है, छूले जो हल्का-सा तू मुझे तो, होता हवा में जादू है, नींदे ख्वाबों से जुड़ने लगी है, नमी आँखों से उड़ने लगी है, तेरे इश्क़ में, हो रहा हूँ मैं खुद से जुदा, तेरे इश्क़ में, आवारा मन खोने लगा। (लड़की गा रही है) इशारों इशारों में बातें हैं, कहने में आखिर क्यूँ डर है, धड़कन है गाती तेरे गीत, जुबां पे आने में क्यूँ डर है, खोकर तेरी बाँहों में, शामें अपनी सजा लूँ मैं, हाथ अगर तू थाम ले उस पल में सदियाँ बिता दूँ मैं, तेरे इश्क़ में, हो रही हूँ मैं खुद से जुदा, तेरे इश्क़ में, आवारा मन खोने लगा। (बारह साल पहले) हर दिन अलीना और ज़ुबैद एक गली से गुजरते थे और उनकी आँखों ही आँखों में बात होती थी I आखिर एक दिन ज़ुबैद अलीना के पास आया और कहने लगा I 'हे, मेरा नाम ज़ुबैद है। मैं वो लड़का हूँ जो तुम्हे पिछले तीस दिनों से देख रहा है।' 'हे, मेरा नाम अलीना है। मुझे वो लड़का पसंद है जो मुझे देखता है।' अलीना ने कहा। 'क्या तुम मेरे साथ कॉफ़ी पीने चलोगी?' ज़ुबैद ने पूछा। 'हाँ, क्यों नहीं !' अलीना ने जवाब दिया। उनके खामोश प्यार की कहानी अब एक नयी अद्भुत कहानी बन रही थी। उन्होंने अपने प्यार की शुरुआत पास के एक कैफ़े से की। 'तुम यहाँ PMT की तैयारी करने आयी हो या IIT की ?' ज़ुबैद ने पूछा। 'PMT' अलीना ने कहा। 'और तुम?' 'IIT' ज़ुबैद ने जवाब दिया। दिन गुजरते गए और वो दोनों हर दिन उस कैफ़े में मिलने लगे। धीरे-धीरे वो एक दूसरे को जानने लगे। कुछ दिनों बाद अलीना की दोस्त अंजली भी उनके साथ कैफ़े में मिलने लगी। वो तीनो एक दूसरे के गहरे दोस्त बन गए। 'चलो यार अलीना, कक्षा के लिए देर हो रही है। और तुम भी ज़ुबैद अपनी कक्षा में जाओ।' अंजली ने कहा। 'थोड़ी देर और रुक जा यार।' अलीना ने कहा। 'आई हेट यू, अंजली। तू यार हमारे घरवालों की तरह बात करती है।' ज़ुबैद ने अंजली की तरफ मुस्कुराते हुए कहा। फिर अलीना और ज़ुबैद ने एक दूसरे की तरफ देखा और हंसने लगे। 'तुम जाओ, अंजली। मैं अगली कक्षा में आ जाउंगी।' अलीना ने कहा। अंजली कैफ़े छोड़कर चली गयी। 'तुम्हारे घरवाले क्या करते है?' ज़ुबैद ने पूछा। 'मेरी अम्मी एक स्कूल में टीचर है और मेरे पापा हमेशा घर पे रहते है क्यूंकि वो बहुत बीमार है।' अलीना ने जवाब दिया। 'तुम्हारे घरवाले क्या करते है?' अलीना ने पूछा। 'मेरे पापा का एक कंप्यूटर सेन्टर है और मेरी अम्मी एक गृहिणी है।' ज़ुबैद ने कहा। 'घरवालों के बारे में बहुत हो गया, अब हम हमारी बात करते है।' ज़ुबैद ने कहा। 'ठीक है। मैं आगे चलकर एक बहुत अच्छी डॉक्टर बनना चाहती हूँ और तुमसे शादी करना चाहती हूँ। और बस एक बेटा चाहिए मुझे जिसका नाम अमन रखेंगे।' अलीना ने कहा। 'अच्छा प्लान है। मैं एक टीचर बनना चाहता हूँ और बाद में एक NGO खोलना चाहता हूँ जिसमे जरूरतमंद पढ़ सके।' ज़ुबैद ने कहा। चार महीने गुजर गए। वो सभी पढाई में बहुत विलीन हो गए क्यूंकि एग्जाम बहुत पास थे। अलीना अपनी पढाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही थी क्यूंकि उसके पापा की हालत बिगड़ती जा रही थी। एग्जाम से कुछ दिन पहले ज़ुबैद अलीना से मिलने कैफ़े में गया लेकिन वो वहां नहीं थी। 'हे अंजली, अलीना कहाँ है?' ज़ुबैद ने पूछा। 'क्या हम बैठकर बात करे? मुझे कुछ महत्वपूर्ण बात तुम्हे बतानी है।' अंजली ने कहा। 'क्यों, क्या हुआ?' ज़ुबैद ने पूछा। 'अलीना जा चुकी है और वो वापस नहीं आ रही। वो शादी करने जा रही है क्यूंकि ये उसके पापा की आखरी इच्छा है कि वो उसे दुल्हन के रूप में देखे।' अंजली ने कहा। 'नहीं। ये हो ही नहीं सकता। अलीना से में दो दिन पहले ही मिला था। ये गलत है।' ज़ुबैद ने सदमे में कहा। 'ये गलत नहीं है लेकिन हाँ, ये सही भी नहीं है। गलत और सही के बीच एक पतली रेखा होती है जिसे समझना मुश्किल है। अब जो है यही है।' अंजली ने उसे समझाने की कोशिश की। 'वो किसी और से शादी नहीं कर सकती। वो मुझसे प्यार करती है। हमने मिलकर प्लान बनाया था। मैं अभी उसके घर जाकर उसे रोकता हूँ।' ज़ुबैद ने कहा और वहां से जाने लगा। 'ये सही समाधान नहीं है। तुम्हे उसे जाने देना होगा।' अंजली ने उसका हाथ पकड़ा और उसे बैठाकर बोला। 'आई हेट यू, अंजली। अब तुम यहाँ से जाओ।' ज़ुबैद ने गुस्से में कहा। (बारह साल बाद) 'मुझे उम्मीद थी कि तुम आओगी। तुम्हे देखकर अच्छा लगा।' ज़ुबैद ने कहा। 'मुझे भी, कैसे हो तुम?' अलीना ने पूछा। अलीना उससे वो हर सवाल पूछना चाहती थी जो उसके दिमाग में यहाँ आने से पहले थे। लेकिन वो अपना सच बताने से भी डरती थी। 'अगर तुम बुरा ना मानो तो चलते चलते बात करे।' ज़ुबैद ने पूछा। 'ठीक है।' अलीना ने जवाब दिया। वो हॉल से बहार निकले और कैफ़े की तरफ बढ़ने लगे। उनके बीच की ख़ामोशी अजीब सा माहौल बना रही थी। 'तुम क्या करती हो?' ज़ुबैद ने चुप्पी तोड़ते हुए पूछा। 'मैं एक टीचर हूँ। मैंने PMT का एग्जाम नहीं दिया तो डॉक्टर नहीं बन पायी। तुम बताओ, तुम क्या करते हो? क्या तुमने IIT का एग्जाम पास किया?' अलीना ने पूछा। 'हाँ, लेकिन मैंने प्रवेश नहीं लिया। मैं यहीं अपनी कोचिंग में टीचर बन गया।' ज़ुबैद ने कहा। 'तुम्हारे पति कैसे है?' ज़ुबैद ने आखिर में पूछ लिया और पूछते ही जो अजीब सा माहौल था वो जा चूका था। 'मेरा तलाक हो चूका है। मेरे पति ने मुझे आठ साल पहले छोड़ दिया। तब से मैं अपनी अम्मी के साथ ही रह रही हूँ।' अलीना ने कहा। 'तुम बताओ, तुम्हारे पास तो आज अमन और NGO दोनों है। तुमने तो अपने ख्वाब पूरे कर लिए।' अलीना ने मुस्कुराते हुए कहा। 'मैं भी तलाकशुदा हूँ।' ज़ुबैद ने कहा। ज़िन्दगी उन्हें एक दूसरा मौका दे रही थी। प्यार फिर से उन गलियों की हवा में था। सब-कुछ वैसा ही होने जा रहा था जैसे बारह साल पहले था। वो दोनों वापस हॉल में लौट कर आये। 'कहाँ थी तुम?' अंजली ने अलीना से पूछा। 'हे अंजली।' ज़ुबैद ने कहा। 'ओह हे, ज़ुबैद। मुझे माफ़ करना मैंने तुम्हे देखा नहीं। तुमने बहुत अच्छा भाषण दिया।' अंजली ने कहा। 'शुक्रिया, अंजली। सुनो, मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ मेरे उस बर्ताव के लिए जो मैंने सालो पहले किया था। मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे माफ़ कर दोगी।' ज़ुबैद ने कहा। 'ये तो बहुत पुरानी बात है। चलो मैंने तुम्हे माफ़ किया।' अंजली ने मुस्कुराते हुए कहा। फिर से वहां पर वहीं तीनो थे। बहती हुई हवा उनसे कह रही थी कि कुछ नहीं बदला है लेकिन उनके दिलो में उन्हें पता था कि सब-कुछ बदल गया है। ये एक नया युग आ चूका है; ये एक नई ज़िन्दगी है। 'मैं कल एक बजे एक लंच पार्टी दे रहा हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम भी वहां होगी।' ज़ुबैद ने अलीना से पूछा। 'और अंजली तुम भी आ जाना चाहे आई हेट यू!' ज़ुबैद ने मुस्कुराते हुए कहा और फिर वो तीनो जोर से हंसने लगे। अलीना को अब पता था कि वो भी तलाकशुदा है लेकिन अभी भी वो उसे बताने को तैयार नहीं थी कि उसका तलाक क्यों हुआ? उसे डर था कि ज़ुबैद का प्यार वो फिर से खो देगी अगर उसने सच्चाई बताई तो। 'हम वहां पहुँच जायेंगे।' अलीना ने कहा। अगले दिन, अलीना और अंजली दोनों ज़ुबैद के घर पहुंचे। अमन भी वहीँ पर था। अलीना अमन से बात करने लगी। ज़ुबैद अलीना को उसी तरह निहारने लगा जैसे वो पहले निहारता था। अलीना को ऐसा लग रहा था कि शायद वो उससे शादी करने के लिए पूछेगा। अलीना के लिए ये सब इतना आसान नहीं था। लंच के बाद, ज़ुबैद अलीना के पास आया और कहने लगा। 'वो मेरी गलती थी कि पहले मैंने तुम्हे जाने दिया। हम प्लान बनाते है ये जानते हुए भी कि ज़िन्दगी हर बार हमे वो चीज़ नहीं देती जो हम चाहते हैं। मैं तुम्हे चाहता हूँ। मुझे बहुत ख़ुशी है कि तुम यहाँ हो। अचानक से मिलने वाली ख़ुशी प्लान की गयी ज़िन्दगी से बेहतर है। आज हम दोनों तलाकशुदा है तो मैं चाहता हूँ....' 'बस यहीं ठहर जाओ। इसके आगे मत बोलो। मैं ये नहीं कर सकती।' अलीना ने कहा। 'सुनो अलीना, मैं तुमसे प्यार करता हूँ और तुमसे शादी करना चाहता हूँ।' ज़ुबैद ने कहा। 'नहीं, मैं ये नहीं कर सकती।' अलीना ने चिल्लाते हुए कहा। 'तुम नहीं समझोगे लेकिन मैं ये नहीं कर सकती।' अलीना की आवाज़ धीरे धीरे कम होने लगी और फिर उसकी आँखों से आंसू बहने लगे। उसने उसी वक़्त उस जगह को छोड़ दिया। ज़ुबैद की ख़ुशी कहीं गुम हो गयी थी। वो फिर से कहानी के उसी पन्ने पर आ चूका था जहाँ वो बारह साल पहले था। सभी ज़ुबैद की तरफ देख रहे थे। अंजली और अमन दोनों ने अलीना का पीछा किया। 'आपकी समस्या क्या है? आप मेरी तरफ देखिये; वो आपसे प्यार करते है। वो कल रात आपकी कहानी मुझे सुना रहे थे। आपने भी तो कभी उनसे प्यार किया था। तो समस्या क्या है?' अमन ने बहुत ही शांत स्वभाव से पूछा। 'तुम नहीं समझोगे, तुम अभी बच्चे हो।' अलीना ने कहा। 'कोशिश तो कीजिये।' अमन ने अपनी बात पर थोड़ा जोर दिया। 'समस्या ये है कि मैं कभी किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती। इसीलिए मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया और इसीलिए मैं ज़ुबैद के साथ शादी नहीं कर सकती।' अलीना ने कहा। अलीना की आँखों से आंसू नहीं रूक रहे थे। उसके कंधे झुक गए थे। वो पूरी तरह से टूट गयी थी। उसने आठ साल का दर्द एक वाक्य में निकाल दिया था। ये उसका सच था और वो अभी भी इससे डर रह रही थी। ‘जब मैं सात साल का था तब मेरे पापा ने एक अनाथालय से मुझे गोद लिया। उन्होंने मुझे प्यार दिया; एक नाम दिया; एक नयी ज़िन्दगी दी। लेकिन मेरे पापा की पत्नी कभी मुझे प्यार नहीं दे पायी। वो अपना खुद का बच्चा चाहती थी लेकिन मेरे पापा ने मना कर दिया। ये उनके लिए आसान कदम नहीं था। उन्हें मेरे और उनकी पत्नी के बीच चुनना पड़ा और उन्होंने मुझे चुना।ये समस्या जो आप मुझे बता रही है, ये आपकी कहानी नहीं है। आप बस डरती है कि मेरे पापा आप को भी उसी तरह छोड़ देंगे जैसे आपके पिछले पति ने आपको छोड़ा। लेकिन याद रखना, हर किसी की एक कहानी होती है और हर कहानी का एक हीरो होता है। मेरे पापा मेरी कहानी के हीरो है और आप अपनी कहानी की।' अमन ने कहा। अलीना के आंसू रुक चुके थे। अमन मुड़कर अपने घर की तरफ चलने लगा और फिर वो मुड़ा और उसने कहा। 'अगर आप किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी बच्चे को पाल नहीं सकती।' जैसे ही अलीना ने अमन की ये बात सुनी उसके लिए सब कुछ रुक चूका था। हवा उसके कानो को छूकर गुजर रही थी लेकिन कुछ कह नहीं रही थी। उसके दिमाग में ज़ुबैद के साथ बिताया हर पल गुजरने लगा। उसने अपनी आँखे बंद की। उसके झुके हुए कंधे अब उसे घुटनो के बल गिराना चाहते थे लेकिन अंजली ने उसे उसी वक़्त गले लगा लिया। 'हमें लगता है कि हम प्यार को समझते है लेकिन नहीं। प्यार हमारी समझ से बाहर है। अब मुझे लगता है कि प्यार एक ज़िन्दगी भर की तलाश है और हमे ज़िन्दगी भर इसकी खोज करनी चाहिए।' अलीना ने अंजली से कहा। अलीना ने अपनी आँखे खोली। ज़ुबैद उसके सामने खड़ा था। अंजली ने दोनों को अकेला छोड़ दिया। अलीना ने ज़ुबैद का हाथ थामा और उसकी आँखों में देखते हुए कहा, 'मैं प्यार को समझने की कोशिश करुँगी और हाँ, मैं एक दिन तुमसे शादी भी करुँगी।' |